सांसद अजय भट्ट का बढ़ा कद मोदी कैबिनेट में मिले रक्षा और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विभाग।

617 views          

दिल्ली

उत्तराखंड के नैनीताल सांसद अजय भट्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल कर लिया है। सांसद भट्ट ने राष्ट्रपति भवन में बतौर राज्य मंत्री की शपथ ली है। भट्ट को मोदी कैबिनेट में रक्षा और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं। उत्तराखंड के लिहाज से दोनों महकमे महत्वपूर्ण हैं। इधर, सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

उत्तराखंड से पांच लोकसभा सांसद और दो राज्यसभा सांसदों में से नैनीताल सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया है। राष्ट्रपति भवन में सांसद अजय भट्ट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने के बाद मौजूद पीएम, गृह मंत्री समेत वरिष्ठ मंत्री और सांसदों ने अजय भट्ट का करतल ध्वनि से स्वागत किया है।
इधर उत्तराखंड भाजपा ने सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर मिठाईयां बांट जश्न मनाया।

About Author

           

You may have missed