कानूनगो को रिश्वत लेते रंगेहाथो पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भ्रष्टाचार के चलते पुलिस ने किया कानूनगो को गिरफ्तार

डोईवाला: दिनांक 2-06-2022 को पुलिस के एंटी करप्शन टोल फ्री नंबर पर शिकायत प्राप्त हुई की कानूनगो मोतीलाल पुत्र स्व0 शिकलचन्द निवासी न्यू शिव माकेर्ट शास्त्री नगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार , द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसके बाद तुरंत एक्शन में आकर कंप्लेंट रजिस्टर की गई। इस मामले पर सतर्कता सैक्टर देहरादून द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच कराये जाने पर पाया कि शिकायतकर्ता की माता जी द्वारा अपने दो भूखण्डो को कृषि भूमि से अकृषक भूमि में घोषित कराने के लिए धारा 143 स्त् एक्ट के तहत दिनांक 31.10.2021 को आवेदन किया गया था। दोनो रकबो की अलग-अलग पत्रावलियो पर रिपोर्ट लगाने हेतु शिकायतकर्ता द्वारा कई बार कानूनगो मोतीलाल से सम्पर्क किया गया। जिस पर कानूनगो मोतीलाल तहसील डोईवाला द्वारा प्रति फाईल के 5,000/-रू0 कुल 10,000/-रू0 रिश्वत की मांग की गयी थी। कंप्लेंट के बाद पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून रेनू लोहानी, द्वारा जांच की गई जिसमें मामला सही पाया गया। जिसके बाद 10,000 रिश्वत ग्रहण करते हुए सतर्कता सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम निरीक्षक तुषार बोरा, निरीक्षक मनोज रावत, निरीक्षक श्रीमती विभा वर्मा आरक्षी मनोज शर्मा आरक्षी गोपाल सिंह आरक्षी नितिन आरक्षी ईखलाख के द्वारा कार्यालय तहसील डोईवाला जिला देहरादून से सरकारी स्वतन्त्र गवाहान के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

*पुलिस ने की भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने की अपील*

पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर देहरादून रेनू लोहानी द्वारा अपील की गई है जिसके तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों/बिचोलियों के द्वारा पैसे लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो बिना भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरूद्ध टोल फ्री नंबर 1064 पर मौखिक/लिखित शिकायत करें और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में मदद करे।

About Author

You may have missed