जिलाधिकारी की फोटो का व्हाट्स एप पर दुरुपयोग, जनता रहे सचेत

देहरादून: जिलाधिकारी की फोटो का व्हाटस एप दुरुपयोग किया जा रहा है। सहायक निदेशक सूचना ने आम जनता से आग्रह किया है कि वह इस तरह के प्रकरण की जानकारी साइबर सेल को दें ताकि आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई हो सके। जिला सूचना अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार की फोटो लगाकर किसी व्यक्ति द्वारा व्हाट्स एप पर सन्देश भेजे जा रहे हैं। इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं तहसीलदार ने जिलाधिकारी दी है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि कोई व्यक्ति जिलाधिकारी (उनकी) की व्हाट्स एप पर फोटो लगाकर वार्तालाप करते हैं तो तत्काल थाने अथवा साइबर सेल के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें ताकि कोई ठगी न हो पाए।

About Author

You may have missed