देहरादून
राजधानी के पलटन बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती पर चोरी करने का आरोप लगा। बताया जा रहा है कि युवती ने बाजार की कई दुकानों में चोरी और चोरी के प्रयास किए। रंगे हाथों पकड़े जाने पर युवती ने न सिर्फ सीनाजोरी की, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की।
पुलिस के अनुसार, युवती ने पहले तो अपना गुनाह मानने से इनकार किया, लेकिन जब दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने सख्ती दिखाई तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी। युवती ने दावा किया कि उसका बेटा बीमार है, इसी वजह से वह चोरी करने पर मजबूर हुई।
पूरा घटनाक्रम बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों और मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बतय्या जा रहा है कि आरोपी महिला सम्मानित परिवार की बहू है।जानकारी के मुताबिक नशे की आदि होने के चलते चोरी करने आई थी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष है और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध