देहरादून
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सुनसान स्थानों, खंडरो आदि जगहों पर नियमित रूप से गस्त कर सतत निगरानी रखने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशो के क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दिनांक 17/07/2025 की सांय को ढाकू वाली रोड प्रेमनगर जंगल क्षेत्र में गस्त के दौरान 02 व्यक्तियों को सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग करते हुए पाये गये। पूछताछ में एक ने अपना नाम शिवा कश्यप पुत्र राजेश कुमार, निवासी विंग नं. 07 प्रेमनगर तथा दूसरे ने अपना नाम अभिषेक कुमार पुत्र सोनू कुमार, निवासी विंग नं. 06 प्रेमनगर बताया, दोनो को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तो से पूछताछ में जानकारी मिली कि शिवा कश्यप 07 माह पूर्व थाना प्रेमनगर से मु0अ0सं0-237/24, धारा 191(2)/115(2)/118/309(4) बीएनएस में जेल गया था, जो दिनांक 17.07.2025 को ही जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था। रिहाई की खुशी में अभियुक्त अपने दोस्त अभिषेक के साथ जंगल में पार्टी करने आया था, तथा शराब के नशे में हुड़दंग कर रहा था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1- शिवा कश्यप पुत्र राजेश कुमार, निवासी विंग नं. 07, प्रेमनगर देहरादून।
2- अभिषेक कुमार पुत्र सोनू कुमार, निवासी विंग नं. 06 प्रेमनगर देहरादून।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति