देहरादून
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें 02 युवको द्वारा नेशनल हाईवे पर मोटर साईकिलों पर रैश ड्राइविंग व स्टंट बाइकिंग की जा रही थी, का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे युवकों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
जिस पर डोईवाला पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रही दोनो मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर क्रमश: यू0के0-07-एफक्यू-5911 यामाहा आर-15 व यू0के0-17-यू- 8159- यामाहा आर-15 होना ज्ञात हुआ। बाइक स्वामियों के संबंध में जानकारी करने पर उक्त दोनों बाइके सुमित पुत्र मुनेश निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 21 वर्ष तथा सत्यम सैनी पुत्र यशवीर सैनी निवासी नौका दूधली रोड थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र: 21 वर्ष के नाम पर रजिस्टर्ड होना प्रकाश में आया, जिस पर दिनांक 02/06/2025 को पुलिस द्वारा वीडियो मे दिख रहे उक्त दोनो वाहन चालको के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें थाने पर लाया गया तथा दोनो बाईको को एमवी एक्ट में सीज किया गया, साथ ही भविष्य में इस प्रकार के कार्यों की पुनरावृत्ति न करने के संबंध में सख्त चेतावनी दी गई।
*विवरण वाहन चालक :-*
1- सुमित पुत्र मुनेश निवासी केशवपुरी बस्ती, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष।
2- सत्यम सैनी पुत्र यशवीर सैनी निवासी नौका दूधली रोड, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष
*विवरण सीज वाहन :-*
01- यू0के0-07-एफक्यू-5911 यामाहा आर-15
02- यू0के0-17-यू-8159- यामाहा आर-15

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण