देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। साथ ही लम्बित अपराधों के त्वरित अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय संस्थानों/प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही रात्रि में नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए पुलिस चैकिंग का जायजा लेने तथा प्रभावी पुलिस चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्रों निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से अभियान चलाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण