
देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे शांति तथा कानून व्यवस्था सुचारू रुप से बनाए रखने एवं अपराधिक घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत सभी अधिनस्थों को अपने अपने थाना क्षेत्र मे बाहरी राज्यो से निवासरत किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग/सत्यापन किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है।
जिसके अनुपालन में आज दिनांक 06.04.2025 को कोतवाली पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे बाहरी राज्यो के व्यक्तियो/किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिग हेतु प्रभावी सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान करीब 483 किरायेदारो/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई, चैकिंग के दौरान सत्यापन नही करवाने वाले 87 व्यक्तियो के 83 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 08 लाख 70 हजार रूपये का माननीय न्यायालय के चालान किये गये।
उक्त सत्यापन मे संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ कर भौतिक सत्यापन किया गया।

More Stories
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए अनुदान की राशि बढ़ाये जाने पर किया आभार प्रकट
2 माह का वेतन सुरक्षा राशि दबाए बैठा था नामी गिरामी स्कूल, अनुभव प्रमाण देने में भी थी आनाकानी, डीएम साहब के संज्ञान के बाद स्कूल प्रबन्धन ने शिक्षिका का लम्बित वेतन, सुरक्षा राशि 78966 धनराशि को रातोंरात किया जारी
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामना