देहरादून
वर्तमान में सम्पूर्ण भारत में आम जन को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत दून पुलिस द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य जाकर यातायात नियमो के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस लाईन स्थित पुलिस मार्डन स्कूल में आईटीडीए की टीम द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए यातायात से सम्बन्धित रोड़ साइन (यातायात चिन्हों) के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया गया, साथ ही पैदल रोड पार करने के दौरान अपनाई जानी वाली सावधानियों तथा रात्रि में वाहन चलाते समय लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं से सम्बन्धित आंकड़ों की उपस्थित छात्र/छात्राओं को जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि कैसे थोडी सी असावधानी से दुर्घटना घटित हो सकती है। इसके अतिरिक्त उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों ओवर स्पीड, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग, तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलना आदि से अवगत कराया गया।
साथ ही उपस्थित छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों तथा परिचितों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
More Stories
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से की भेंट
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में की गई भेंट के दौरान उत्तराखंड की विभिन्न सड़क एवं अवसंरचना परियोजनाओं को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय