देहरादून
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर आईएसबीटी फ्लाईओवर पर अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही गतिमान है। डीएम के निर्देश पर आज नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, एसपी टेªफिक मुकेश ठाकुर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, एएसपी ने आईएसबीटी का निरीक्षण कर कार्यवाही की।
वहीं आईएसबीटी के समीप यातायात व्यवस्था हेतु बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर 04 वाहन सीज कर आशारोड़ी खड़े किये तथा 42 वाहनों के चालान किये गए। इसी प्रकार 02 रोडवेज बसों का आईएसबीटी के बाहर सवारी उतारने चढाने पर चालान किये गए। आईएसबीटी में सुगम व्यवस्था हेतु फ्लाईओवर के नीचे छोटे-छोटे वाहनों हेतु 03 अलग-अलग पार्किंग खोल दी गई हैं। आईएसबीटी प्लाईओवर का लेफ्टटर्न कारगी की ओर खोलने हेतु सुरक्षित उपाय किये जा रहे हैं।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता