देहरादून
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुद्दों की गम्भीरता को तो समझा परंतु शराब की दुकानों पर रुकते उनके कदम शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल समेत कही अहम मुद्दों को अकेला महसूस करा रहे हैं तो वही जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने बुनियादी ढांचे के सुधार के साथ जनहित के विषयों पर काम कर हरिद्वार के आम आदमी को राहत की सांस अवश्य दिलाई…
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने पहले शराब की दुकानों का चालान किया उससे पहले दुकानों पर छापे और फिर तीसरी बार शराब की दुकानों पर छापे आखिरकार माजरा क्या है जिलाधिकारी को आबकारी विभाग में ही इतनी दिलचस्पी क्यों क्या कोई षड्यंत्र है यह भी जांच का विषय है.. सबसे बड़ी बात है कि जब विभाग ने नियमों के तहत दुकान अलॉट की है तो फिर उसमें अब कमियां क्यों निकाली जा रही है …
जिलाधिकारी का अधिकार अपने जनपद के सभी महत्वपूर्ण विभागों पर होता है लेकिन आम आदमी की सुविधाओं उनके जीवन स्तर के व्यवस्थाओं जैसे स्वास्थ्य, न्याय, चिकित्सा, सड़क जैसी कई महत्वपूर्ण विषयों पर समान रूप से नजर बनी रहनी चाहिए…. हरिद्वार ओर देहरादून में तुलनात्मक अध्ययन से पता चलता है कि हरिद्वार में मूलभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं पर लगातार काम चल रहा है तो वहीं जनपद देहरादून का प्रशासन शराब पर रुक खड़ा हुआ है अब जनता भी डीएम साहब की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है कि बुनयादी मुद्दों को छोड़कर डीएम साहब शराब के मुद्दे पर आखिर क्यों अटक गए है क्या और कोई जनहित के कार्य डीएम के पास नही है जिन पर वे ध्यान दे,,,,?
*बता दे कि डीएम सविन बंसल का एक शराब की दुकान को लेकर आबकारी आयुक्त से भी ‘घमासान’ हो चुका है !*
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि