जिलाधिकारी ने दी सफाई कम्पनियों को अन्तिम चेतावनी, सफाई व्यवस्था पर पैनी नजर बरकरार, कम्पनियों के 25 वाहन खराब पाए जाने पर एक सप्ताह की दी डेइडलाइन, वाहन एक सप्ताह के भीतर ठीक न हुए तो करवा दिए जायेंगे नीलाम: डीएम

देहरादून

जिलाधिकारी देहरादून द्वारा सफाई कम्पनियों की लापरवाही पर लगातार कार्रवाई और नोटिस जारी करने का नतीजा यह हुआ कि आज कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक को देहरादून में डीएम के समक्ष उपस्थित होना पड़ा। जिलाधिकारी ने कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक को सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने को लेकर अंतिम चेतावनी दी। कहा कि अपने वाणिज्यिक और आवासीय कूड़ा पृथक्कीकरण की योजना प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में उनके कूड़ा उठाने वाले वाहनों को भी ठीक कर संचालित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक 2 दिन में एक कूड़ा डम्पिंग पॉइन्ट को साफ किया जाए।

About Author

You may have missed