देहरादून
पुलिस ने आज ततपरता दिखाते हुए एक शातिर चोर को पकड़ लिया। दरअसल चोर कही से एक साईकिल चोरों कर थाना कैंट के शांति विहार में उसे बेचने की कोशिश कर रहा था किसी ने इसकी सूचना बिंदाल चौकी को दे दी। चोर खुद को फंसता देख साईकिल छोड़कर भाग गया। इतने में चीता पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगो से चोर का हुलिया जानकर कुछ ही देरी में उसे पकड़ लिया और चोरी की साईकिल को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। पुलिस की इस ततपरता की सभी ने जमकर तारीफ की। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया चोर नशेड़ी है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

More Stories
जल विद्युत गृह ढकरानी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध रूप से भारत में रह रही 1 बांग्लादेशी महिला को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता फर्जी भारतीय दस्तावेजों बनाकर अवैध रूप से रह रही थी भारत में
मुख्यमंत्री ने की देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा, समन्वय और समयबद्धता पर दिया जोर, दस्तावेजों के सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती के दिए निर्देश, विकास के साथ ही नवाचार पर भी ध्यान दें अधिकारी : मुख्यमंत्री