देहरादून
आज दिनांक 04.07.2024 को कोतवाली डोईवाला पर रेलवे स्टेशन डोईवाला द्वारा सूचना दी गयी कि डोईवाला कांसरो के बीच गेट नं0-27 सी के पास एक अज्ञात महिला शताब्दी एक्सप्रेस के सामने आ गयी, जिससे एक्सीडेंट हो जाने के कारण उक्त महिला गम्भीर रुप से घायल हो गयी। उक्त सूचना पर कोतवाली डोईवाला से तत्काल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। डोईवाला पुलिस व जीआरपी डोईवाला द्वारा उक्त महिला को गम्भीर घायल अवस्था मे डोईवाला चिकित्सालय भेजा गया, जहां दौराने उपचार महिला की मृत्यु हो गयी। जानकारी करने पर मृतका की शिनाख्त श्रीमती पूजा नेगी पत्नी विरेन्द्र सिंह नेगी निवासी शिव विहार चांदमारी डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष के रुप में की गयी। मृतका के परिजनो को सूचित कर दिया गया है, नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
यूथ रेडक्रास ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर, देहरादून में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिया, उत्तराखंड में छात्र-छात्राओं के लिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण अनिवार्य हो : डॉ० अनिल वर्मा
मुख्यमंत्री धामी ने जनपद की बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, सीएम ने प्रभावितों से मिल कर सुनी समस्याएं, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन
धामी सरकार के सहयोग से कोट ब्लॉक में की जा रही लिलियम फूलों की खेती, प्रति वर्ष 10 लाख आय का लक्ष्य रखा गया है निर्धारित