देहरादून
वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल टीम को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के क्रम में साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित के खाते में रूपये 50 हजार रू0 की धनराशि वापस करायी गयी।
दिनांक 06-04-2024 को पीड़ित हरपाल सिंह निवासी कृष्ण विहार, देहरादून द्वारा गूगल पे के माध्यम से रूपए 50 हजार रू0 गलत खाते में भेजे जाने से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक से पत्राचार/वार्ता कर पीड़ित के खाते में शत-प्रतिशत धनराशि रूपये 50 हजार रू0 वापस करवाये गये जिस संबंध में आवेदक द्वारा दून पुलिस का धन्यवाद किया गया है ।
*पुलिस टीम-*
1-आशीष भारद्वाज – पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स, देहरादून ।
2-निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली – प्रभारी साइबर क्राइम सैल
3-उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी
4-उ0नि0 निर्मल भट्ठ
5-अ0उ0नि0 गब्बर सिंह
6-हेड का0 भरत रावत
7-म0का0 रचना निराला
8-का0 यादव सिंह
9-का0 सूरज रावत
10-म0का0 रेनू
*साइबर क्राईम सैल देहरादून द्वारा जनता से गई अपील*
यदि कोई भी व्यक्ति ऑनलाईन साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर- 1930 एवं cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें
1- किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें ।
2- किसी से अपना Password, OTP,CVV शेयर ना करें।
3- रिमोट एक्सैस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें ।
4- अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
5- अन्जान Qr कोड स्कैन ना करें । सोशल साईट पर अन्जान लोगों से मित्रता करते समय सतर्क रहें।
6- जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें ।
7- अज्ञात द्वारा धनराशि भेजने संबंधी फर्जी मैसेज को बिना account balance चैक किए धनराशि न भेजे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त