देहरादून
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं राष्ट्रीय युवा कांग्रेस कमेटियों के बैंक खातों को सरकार द्वारा बिना किसी कारण के फ्रीज़ किये जाने से नाराज़ प्रदेश कांग्रेस और nsui कार्यकर्ता आज देहरादून की सड़कों पर प्रदर्शन करते नज़र आये…
जहाँ एक तरफ देहरादून की सुभाष रोड स्तिथि सचिवालय कूच कर कांग्रेस कार्यकर्ता अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवा रहे थे तो वहीँ दूसरी ओर नेहरू कॉलोनी में भी nsui कार्यकर्ता पुतला दहन कर सरकार का विरोध करने पहुंचे थे
मिली जानकरी के अनुसार नेहरू कॉलोनी में किये जा रहे प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने पर पुलिस और nsui कार्यकर्ताओं के बीच हाथपाई भी हुई जिसके बाद पुलिस ने इन सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया
छात्रों को थाने से छुड़वाने पहुंचे कांग्रेस के नेताओं ने इस गिरफ़्तारी को भाजपा सरकार द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या बताया है, कांग्रेस नेताओं के अनुसार विरोध प्रदर्शन करना विपक्षी दलों का अधिकार है वहीँ nsui कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे हालांकि भाजपा के मन में आने वाले लोकसभा चुनाव और राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रति डर होने की वजह से भाजपा इस प्रकार अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हट रही और विपक्ष दलों की आवाज़ को दबाने का काम किया जा रहा है।
More Stories
डा. नंदकिशोर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत* *अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली* *स्वास्थ्य विभाग एनएमसी को भेजेगा बर्खास्त चिकित्सकों की सूची
सूबे में सहकारिता के विस्तार को होगा दो दिवसीय मंथन, सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के दिये निर्देश