देहरादून
नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम के कर अनुभाग द्वारा शहर में भवन कर जमा करवाने हेतु शिविर लगाने की तेयारी कर ली है. कर अधीक्षक धर्मेश पेंन्युली नें बताया कि पहले चरण मे शहर क़े 13 स्थान मे शिविर लगानें के लिए जिम्मेदारियां दे दी गई है.
*इन स्थानों मे लगेंगा शिविर*
दिनांक 4 1 2024 से शहर के विभिन्न स्थानों में भवन करदाताओं की सुविधा हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा. दिनांक 4- 1 -24 को टर्नर रोड तिलक बाजार में दिनांक 5-1-24 को डी एल रोड,अंबेडकर भवन में, दिनांक 6 1 2024 क़ो धमावाला कालू माल धर्मशाला, दिनांक 9 1 2024 राजा रोड, कालिका मंदिर अधिवती आश्रम में, दिनांक 10-01-24 क़ो गोविंदगढ़ राजीव कॉलोनी चौक, दिनांक 11-01-24 को बसंत विहार,भवानी बालिका इंटर कॉलेज, दिनांक 12.1.2024 को बसंत विहार ऑफीसर्स क्लब, 15 -01-24 को नेहरू कॉलोनी के ब्रांच ऑफिस चाकसाल नगर, दिनांक 16 -01-24 को एमडीडीए कॉलोनी इंदिरापुरम, दिनांक 17 -1-24 को सूरी चौक एमकेपी, दिनांक 18 -1-24 को माजरा मे, दिनांक 19 -1- 24 को बल्लूपुर में, तथा दिनांक 22-01- 24 को सहस्त्रधारा चीरो वाली में भवन कर जमा करने हेतु शिविर शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में भवन करदाता अपना भवन कर कैश, चेक, अथवा पी ओ एस मशीन के माध्यम से भीजमा कर सकते हैं.
*शहर मे भवन कर शिविरो क़े आयोजित होने से शहर के भवन करदाताओं विशेष कर सीनीयर सिटीजन क़ो अपना भवन कर जमा करने मे सुविधा होंगी साथ ही नगर निगम क़े टैक्स कलेक्शन मे भी वृद्धि होंगी. यह शिविर आगे भी अन्य क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे*
*गौरव कुमार*
*नगर आयुक्त, नगर निगम*
More Stories
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने
मुख्यमंत्री धामी से सत्संग संस्था के सदस्यों ने की भेंट, आपदा राहत हेतु सत्संग संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की 1 करोड़ की सहयोग राशि