देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज राजपुर रोड स्थित दिलाराम बाजार का मौका मुआयना कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि आज दोपहर दिलाराम बाजार में वन मुख्यालय के बाहर स्थित लेमन चिली नामक रेस्टोरेंट अचानक आग लग गयी। जिसने अगल-बगल की दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आगे लगने के कारणों का जांच के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दुकान के ऑनर को सरकार की तरफ से मदद का भरोसा भी दिया।
इस अवसर पर दुकान संचालक आर. के शर्मा, डी.के शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व
द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट का निधन, सीएम धामी ने जताया गहरा शोक
Boys पीजी के बाहर घटित फायरिंग की घटना का 24 घण्टे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा, फायर करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार