देहरादून
राजधानी देहरादून के बलवीर रोड स्थित जज कॉलोनी में आज सुबह रिश्तों को तार तार करती घटना हुई .. जिसमे पुलिस अधिकारी के बेटे ने अपनी मां की ही निर्मम हत्या कर दी।
उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात मलखान सिंह इन दिनों मुरादाबाद में तैनात है .. और इनके परिवार में पत्नी बबिता रानी और दो बेटे है… एक बेटा दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था और घर पर एक बेटा अपनी मां के साथ रहता था .. लेकिन आज सुबह जब मलखान सिंह घर पर फोन किया तो किसी ने भी फोन नही उठाया तो मलखान सिंह कुछ शक हुआ .. मलखान सिंह आनन फानन में देहरादून पहुंचे तो घर पर उन्होंने अपनी पत्नी की लहू लुहान छत विच्छित लाश देखी .. फिर उन्होंने वही घर में अपने बेटे को भी लहू लुहान देखा तो पुलिस को सूचना दी .. जिसके बाद मौके पर आई पुलिस ने बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की निगरानी में अस्पताल भेजा ।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कहा कि डिप्टी एसपी का बेटा आदित्य जो देहरादून में अपनी मां के साथ रहता था वह मानसिक रूप से विशिप्त बताया जाता है लेकिन अभी उसकी हालत स्थिर है और पुलिस निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस कप्तान ने कहा कि अभी प्राथमिक जांच में पता चला है कि बेटे के द्वारा ही मां की निर्मम हत्या की गई है साथ ही अन्य कारणों पर भी पुलिस जांच कर रही है।

More Stories
जल विद्युत गृह ढकरानी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध रूप से भारत में रह रही 1 बांग्लादेशी महिला को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता फर्जी भारतीय दस्तावेजों बनाकर अवैध रूप से रह रही थी भारत में
मुख्यमंत्री ने की देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा, समन्वय और समयबद्धता पर दिया जोर, दस्तावेजों के सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती के दिए निर्देश, विकास के साथ ही नवाचार पर भी ध्यान दें अधिकारी : मुख्यमंत्री