चमन लाल महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में करवा चौथ के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में विभाग की सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।छात्राओं ने अपने भीतर छिपी प्रतिभा को महाविद्यालय की शिक्षिकाओं, महिला कार्मिकों एवम छात्राओं आदि के हाथों पर मेहंदी लगाकर उजागर किया।
प्रतियोगिता की आयोजन कर्ता विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीतू गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास भी किया जाता है।इसमें छात्राओं को मेहंदी लगाने का प्रमाणपत्र के साथ साथ उनकी मेहनत का भुगतान भी किया जाता है।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ ऋचा चौहान और डॉ दीपा अग्रवाल रही।प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कुमारी जैनब,द्वितीय स्थान कुमारी साबिया एवम तृतीय स्थान पर कुमारी राजिया रही।
More Stories
सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने मारी कई वाहनों को टक्कर, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत, मुख्यमंत्री धामी समेत तमाम नेताओ ने किया शोक व्यक्त
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म