पुलिस को मिला युवक का शव, मृतक के परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस

देहरादून

चौकी डाकपत्थर पुलिस को सूचना मिली की एक पुरुष शव जलालिया पीर के सामने टोंस यमुना नदी के संगम से आगे यमुना नदी में बहकर आया है, शव नदी में बहकर आने से जगह- जगह खरोंच दिखाई दे रही है, सूचना पर कोतवाली विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची तो आवश्यक कार्यवाही व शिनाख्त शव हेतु मौके पर स्थानीय लोगों को बुलाया गया तो शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, घटना की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई, शव का मौके पर पंचायत नामा तैयार कर शव को शिनाख्त हेतु मोर्चरी के डी फ्रिजर सुरक्षित रखा गया था।
आज दिनाक 20.10.2023 को मृतक के भाई नितिन कुमार पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी ग्राम बुलाकीवाला विकासनगर द्धारा शव की शिनाख्त अपने भाई अरुण कुमार उर्फ जुगनु के रुप मे की गय़ी तथा बताया की मेरा भाई (अरुण कुमार उर्फ जुगनू ) दिनांक 18 अक्टूबर 2023 शाम लगभग 6:00 बजे अपनी बाइक (UK 16 C 2377 Bajaj CT 100) को लेकर कही चला गया था जो देर रात तक वापस घर नहीं आया हमारे द्वारा उसे अपने रिस्तेदारो व अन्य सभी जगह तलाश किया गया किन्तु कोई जानकारी नहीं मिली, सोशल मीडिया के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली कि एक व्यक्ति का शव विकासनगर पुलिस द्वारा मोर्चरी विकासनगर मे रखा गया है , जिसकी शिनाख्त का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है मृतक के भाई नितिन द्वारा उक्त शव की शिनाख्त अपने भाई अरुण उर्फ जुगनू के रुप मे की तथा मृतक के शऱीर व गले मे चोटो के निशान होने के कारण मृतक के भाई नितिन के द्वारा अपने भाई की किसी अज्ञात व्य़क्ति के द्वारा हत्या करने के शक के सम्बन्ध मे एक प्रार्थना पत्र दिया गया, दाखिला प्रार्थना पत्र पर तत्काल कोतवाली विकासनगर पर धारा 302 भादवि मे अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना SHO विकासनगर द्वारा सम्पादित की जा रही है। घटना के तत्काल अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा टीम गठित कर निर्देश दिए गए ।

About Author

You may have missed