देहरादून
निर्देशों के क्रम में कोतवाली डालनवाला तथा कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा आज दिनाँक 29/09/23 को थाना क्षेत्र टीमें गठित कर ऐसे कई ऐसे सीनियर सिटीजन, जिनके परिवारजन/बच्चे उनके साथ नही रहते, को चिन्हित कर उन सभी के घर जाकर उनका हालचाल /कुशल क्षेम की जानकारी ली गई, साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को फल वितरित करते हुए उनकी अन्य समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली गईं तथा तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करने का उनको वादा किया।
पुलिस द्वारा सभी सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को पुलिस सहायता नंबर 112, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला, संबंधित चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये।
सभी सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों द्वारा अपने परिवारजनों से दूर रहते हुए पुलिस द्वारा दिए गए स्नेह पर पुलिस को आशीर्वाद देते हुए प्यार से उनके सर पर हाथ फेरा।
*सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर बुजुर्ग व्यक्तियों की कुशलक्षेम पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए है :- अजय सिंह , एसएसपी देहरादून*

More Stories
उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर, आई लपीएस ओर पीपीएस के हुए तबादले
बड़ी खबर: उत्तराखंड के बहुचर्चित UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, दिल्ली से CBI जांच की अधिसूचना जारी, राज्य सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने दी मंजूरी, CBI करेगी अब UKSSSC पेपर लीक कांड की गहराई से जांच
श्री दुर्गा वाहिनी वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित 32 वा जागरण संपन्न, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा समेत कई गणमान्य लोग रहे उपस्तिथ