देहरादून
निर्देशों के क्रम में कोतवाली डालनवाला तथा कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा आज दिनाँक 29/09/23 को थाना क्षेत्र टीमें गठित कर ऐसे कई ऐसे सीनियर सिटीजन, जिनके परिवारजन/बच्चे उनके साथ नही रहते, को चिन्हित कर उन सभी के घर जाकर उनका हालचाल /कुशल क्षेम की जानकारी ली गई, साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को फल वितरित करते हुए उनकी अन्य समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली गईं तथा तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करने का उनको वादा किया।
पुलिस द्वारा सभी सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को पुलिस सहायता नंबर 112, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला, संबंधित चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये।
सभी सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों द्वारा अपने परिवारजनों से दूर रहते हुए पुलिस द्वारा दिए गए स्नेह पर पुलिस को आशीर्वाद देते हुए प्यार से उनके सर पर हाथ फेरा।
*सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर बुजुर्ग व्यक्तियों की कुशलक्षेम पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए है :- अजय सिंह , एसएसपी देहरादून*
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार