देहरादून
फुटपाथ पर और फ्लाईओवर के पास सामान रखकर दुकान चलाने एवं झोपड़ी बनाकर रहने वाले बागड़ीयो से आम नागरिकों को होने वाली समस्याओ की शिकायत नगर निगम को प्राप्त हो रही थी। जिस पर नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश के बाद उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में आज नगर निगम और पुलिस की टीम ने आई एस बी टी के पास में फूटपाथ तथा फ्लाईओवर किनारे खाली जगह पर अतिक्रमण कर रह रहे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से हटा दिया । आई एस बी टी फ्लाईओवर के नीचे तथा आस पास लगभग 500 मीटर का एरिया इस अभियान से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर निगम की टीम में दीपेन्द्र बमोला कर निरिक्षक, प्रवीन कठैत कर निरिक्षक व नगर निगम के अन्य कर्मचारी तथा पुलिस टीम से सूर्य भूषण सिंह तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहे। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री