हरिद्वार
दिनांक 14.08.2023 को वादिनी मंजू पत्नी टुनटुन निवासी चण्डीघाट कोतवाली नगर अपने बच्चा शिवा उम्र 07 माह के साथ मथुरा पुडी वाले के पास भीख मांगने के लिये बैठी थी ।
जहां पर एक अज्ञात महिला द्वारा प्लान बना कर वादिनी को लालच देकर आटा लेने भेजा जैसे ही वादिनी आटा लेने गई उक्त महिला वहां से बच्चा लेकर फरार हो गई।
जिसके संबंध में कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार पर मु0अ0स0 549/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु अधिनस्थों को निर्देशित किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक कर दिनांक 15.08.23 अपहत्त बच्चा शिवा को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डे दिल्ली से सकुशल बरामद करते हुए महिला अभियुक्ता सहित 02 आरोपियों को दबोचा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- तमन्ना खातून पत्नि राजेन्द्र कुमार राठौर नि0 अहिरन टोला थाना बेनीगंज जिला हरदोई उ0प्र0 23 वर्ष 2- राजेन्द्र कुमार राठौर पुत्र सियाराम
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक श्रीमति भावना कैंन्थोला
2-निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी सीआईयू)
3-व0उ0नि0 श्री मुकेश थलेडी
4-उनि0 पवन डिमरी (सीआईयू)
5-उ0नि0 प्रियंका भारद्वाज
6-उ0नि0 आन्नद मेहरा
7-हे0का0पदम सिहं (सीआईयू)
8-का0हरवीर (सीआईयू)
9-का0 नरेन्द्र (सीआईयू) 10-का0 आन्नद
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान