देहरादून
संज्ञान में आया है कि कतिपय लोगों एवं कतिपय सोशल मीडिया पोर्टल द्वारा नगर निगम के कांजी हाउस के सम्बन्ध में दिनांक 03.08.2023 को कांजीहाउस के वीडियो के साथ कुछ अन्य फोटोग्राफ एवं वीडियो प्रसारित किये गये हैं जो फोटोग्राफ में पड़ी दिनोंक से स्पष्ट है कि काफी लम्बे समय के पुराने फोटो हैं, जिनका नगर निगम कांजी हाउस से कोई सम्बन्ध प्रतीत नहीं होता है। इनका वर्तमान स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है। सम्बन्धित लोगों द्वारा भ्रामक सूचना एवं सनसनी फैलाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।
नगर निगम द्वारा शहर में घूमने वाले निराश्रित, अलाभकारी एवं जनता द्वारा परित्यक्त पशुओं, नर पशुओं, बीमार एवं वृद्व पशुओं तथा सड़क दुर्घटना में घायल पशुओं को रैस्क्यू करते हुए कांजी हाउस में रखा जाता है तथा हर संभव उपचार एवं इनके भरण-पोषण की व्यवस्था की जाती है।
वर्तमान में नगर निगम द्वारा कुल 1600 पशुओं की देखरेख की जा रही है। भारी दुर्घटनाग्रस्त लाये गये पशु जिनमें दिनांक 30.07.2023 को एक पशु बड़ोवाला, एक पशु आई०टी०बी०पी० सीमाद्वार, दिनांक 31.07.2025 को एक पशु महाराणा प्रताप चौक रायपुर, दिनांक 01.08.2023 को एक पशु प्रेमनगर हाईवे तथा एक पशु कन्डोली राजपुर, दिनांक 02.08.2023 को एक पशु देवभूमि एन्कलेव बालावाला एक पशु मेहुवाला तथा एक पशु दोनाली चौक तथा दिनाँक 03.08.2023 को एक पशु अजबपुरकलां से विभिन्न स्तरों से प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से रैस्कयू किये गये थे जिनमें से तीन गम्भीर दुर्घटनाग्रस्त पशुओं की मृत्यु दिनांक 03.082023 को हुई है इतनी बड़ी संख्या में रखे गये बीमार / बृद्ध पशुओं में से अत्यधिक बीमार / चोटिल पशु की मृत्यु होना एक सामान्य घटनाक्रम है परन्तु उपरोक्त द्वारा गलत वीडियो एवं फोटो वायरल करते हुए सनसनी फैलाने की जो कार्यवाही की जा रही है उसपर नगर निगम देहरादून द्वारा घोर आपत्ति दर्ज की जाती है और इसकी जांच करवाकर सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्यवाही भी की जायेगी।
More Stories
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा, ओवर लोडिंग में 34 डम्पर/एल०पी० ट्रक तथा 2 यूटिलिटी वाहनो को किया सीज, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए 139 करोड़ की धनराशि मंजूर, सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण के लिए भी मिली धनराशि, सीएम धामी ने केंद्रीय मदद के लिए जताया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार
एसएसपी ने नगर क्षेत्र में बोटल नेक/दुर्घटना सम्भावित स्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश