हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक इस कदर है कि वह अब लोगों की लिए जान का खतरा भी बनते नजर आ रहे हैं ताजा मामला कनखल के लाटोवाली गली का है जहां पर एक घर के बाहर गाय और सांड के झुंड का एक खतरनाक रूप देखने को मिला इस रूप का शिकार ट्यूशन से पढ़कर आ रहा एक बच्चा हो गया जिस पर सांड द्वारा हमला कर दिया गया करीब 1 से 2 मिनट तक बच्चा सांड के हमले का शिकार रहा जिसके बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की जिसके बाद सैंड ओर गाय के झुंड ने आसपास के लोगों पर हमला कर दिया गनीमत यह रही कि कोई हानि नहीं हुई लेकिन बच्चे को काफी चोटिल बताया जा रहा है इसी के साथ बच्चे को बचाने वाले युवक के भी काफी चोटें आई है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्चे पर सांड द्वारा हमला किया जाता है और जब उसे बचाने एक युवक आता है तो उस पर भी पूरा झुंड हमला कर देता है जिसके बाद आसपास के लोग मिलकर दोनों को बचाने की कोशिश करते हैं घटना 27 तारीख सुबह 12:00 बजे के करीब की बताई जा रही है जिसका सीसीटीवी फुटेज अब काफी वायरल हो रहा है ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दशकों पुराने कुओं का जीर्णोंधार करने के दिए निर्देश
गौकशी की घटना में वाँछित गैंगस्टर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा चुका है सलाखों के पीछे
एक बार फिर से अचानक टूटा गोविंद घाट के पास बनाया जा रहा नवनिर्माण वैली ब्रिज, 25 मई को खुलने है श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट