देहरादून
सोशल मीडिया पर पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो दिनभर वायरल होता रहा। इसमें सिपाही एक व्यक्ति को जूतों की नोक से बुरी तरह पीटते दिख रहे थे। मामला संज्ञान में आया तो पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी देहरादून को जांच के आदेश दिए। जांच के बाद उन्होंने धर्मावाला चौकी के दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ विकासनगर को सौंपी गई है। उनसे 15 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।
राजधानी में शनिवार को पूरे दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसमें दो सिपाही एक युवक के घुटनों पर जूते की नोक से वार करते दिख रहे थे। मामला सबसे पहले पुलिस मुख्यालय पहुंचा। जांच में पता चला, ये दोनों सिपाही विकासनगर कोतवाली की धर्मावाला चौकी के हैं। इनके नाम मनोज भारती और दिनेश सेमवाल हैं।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया, दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे मामले में सीओ विकासनगर भाष्कर शाह से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले बल्लीवाला चौक के पास एक सिपाही का युवक से मारपीट करते वीडियो भी वायरल हुआ था।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन