देहरादून
राजधानी देहरादून में उत्तराखंड पुलिस ने 24 घंटों के अंदर चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफल हुई। दरअसल देहरादून के भारूवाला इलाके से बीती रात लगभग 1:30 बजे एक व्यक्ति ने अपने घर के सामने से दो बदमाशों को कुछ सामान चोरी करते हुए देखा और जब उस व्यक्ति ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उसके गले पर चाक़ू से जानलेवा हमला किया गया। वही पुलिस को इन चोरों से एक कार वाशिंग पुम्पो और घटना में इस्तेमाल किया गया चाक़ू भी बरामद किया है। इस बात को लेकर देहरादून के एसएसपी व डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान कलियर के रहने वाले जुनैद अंसारी और सोहेल अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जुनैद अंसारी हरिद्वार ज़िले का नामी गैंगस्टर है जिस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया और बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को पांच हज़ार रूपये का ईनाम दिया गया है।
नेहरू कॉलोनी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर अरेस्ट।।आरोपी अभिनव डोगरा से 1 मोटरसाइकल 2 स्कूटी बरामद।।नशे का आदि होने के चलते दुपहिया वाहनों की करने लगा चोरी।।
ऋषिकेश में रैकी कर रात को ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 अरेस्ट।।घटना में इस्तेमाल 2 मोटरसाइकलें भी पुलिस ने की बरामद।।चोरों से 4 लाख 50 हजार की नकदी और लाखों के जेवरात बरामद।।आरोपी सोनू राहुल और जॉनी अरेस्ट फरार आरोपी अभिषेक की तलाश में जुटी पुलिस।
More Stories
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार
एनडीएमए ने चारधाम यात्रा मॉक ड्रिल की तैयारियां परखीं, 24 अप्रैल को एनडीएमए और यूएसडीएमए द्वारा आयोजित की जाएगी मॉक ड्रिल
भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू , ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक कुल 125 किमी लंबी रेल परियोजना