हरिद्वार
दिनांक 28.05.2023 की रात्रि को चौकी फेरूपुर क्षेत्रान्तर्गत युवक से मारपीट की शिकायत पर मौके पर पहुंचे चेतक कर्मचारी गण पर हमला करने के आरोपी अभियुक्त अर्जुन को दबोचने में पुलिस टीम सफल रही। अभियुक्त के कब्जे से टीम ने हमले में प्रयुक्त हाथ का कड़ा, नाजायज तमंचा और 01 जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
पीड़ित युवक व चेतककर्मी की शिकायत पर थाना पथरी में दर्ज अलग-अलग मुकदमों में युवक की तलाश में जुटी टीम ने दिनांक 29/5/23 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अर्जुन को शाहपुर बस अड्डे से दबोच बरामदगी के आधार पर थाना पथरी में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*अभियुक्त का नाम पता*
अर्जुन पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कटारपुर थाना पथरी
*बरामदगी का विवरण*
1- हमले में प्रयुक्त हाथ का कड़ा
2-एक 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस
*अभियुक्त पर दर्ज मुकदमें-*
1- मु.अ.स.- 217/23, धारा – 333,353 भादवि
2- मु.अ.स- 218/23,धारा- 341,323,506 भादवि
3- मु.अ.स.- 221/23,धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
*पुलिस टीम थाना पथरी*
1- उनि. वीरेंद्र नेगी
2- कां 1428 रविदत
3- कां 1157 आदेश
SOG टीम
1-हे.कां सुंदर
2-कां वसीम
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि