चमोली
पूर्व सैनिकों ने रानीगढ़ गौरव सैनिक समिति, गौचर चमोली के बैनर तले आज ओआरओपी/एमएसपी विसंगतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही समिति के अध्यक्ष बीरपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मिशन को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष बीरपाल सिंह नेगी ने कहा कि, ओआरओपी/एमएसपी में मौजूदा असमानता अनुचित और अन्यायपूर्ण है। बीरपाल ने कहा कि, भारत सरकार को जवानों के नैतिक मूल्यों का ख्याल रखना चाहिए, जो एक सैन्य संगठन की रीढ़ हैं। इसलिए, जवानों की शिकायत के निवारण के लिए भेदभाव को समाप्त कर एक तर्कसंगत निर्णय लिया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से अपनी मांगों पर शीघ्र विचार करने को कहा।
इस दौरान रानीगढ़ गौरव सैनिक समिति, गौचर चमोली के सचिव मातबर कनवासी, कोषाध्यक्ष कुशाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, महामंत्री हरेंद्र सिंह कनवासी, सुरेन्द्र सिंह मल, नरेंद्र बिष्ट, कैप्टन प्रेमपाल, सुबेदार कुशाल, कमालानद, रणबीर सिंह, मातबर कनवासी, उमराव, कैप्टन कमलानंद डिमरी, नरेंद्र सिंह राणा, ब्रज मोहन, बीरेंद्र सिंह, दिलबर, बलबीर सिंह समेत अन्य गौरव सैनिक, बुजुर्ग महिला शिबी देवी आदि मौजूद रहे।
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने दिए युद्धस्तर पर राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से ली चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश, लापता लोगों की खोज के लिए पूरी तत्परता से काम करें राहत और बचाव दल-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण