टिहरी में सड़क दुर्घटना, वाहन अनियंन्त्रित होकर खाई में गिरा, एक पुरुष ,4 महिलाओं की मौत

टिहरी

टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक- 26.05.2023 को कालर अमि दत्त जोशी द्वारा समय करीब 16,05पुलिस कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सूचना दी कि कोटियाडा के पास एक वाहन मारुति वैगनआर सं0- यूके-08ए एक्स-7695 अनियंन्त्रित होकर सडक से 120-130 मीटर नीचे खाई में गिर गयी है जिसमें कुल 5 व्यक्ति (चालक व 4 महिलायें) सवार हैं, अनियंन्त्रित होकर सडक से 120-130 मीटर नीचे खाई में गिरी है ।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा उक्त समस्त वाहन सवार व्यक्तियों की दुर्घटना में मृत्यु होना बताया जा रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी चमियाला उ0नि0 विनोद कुमार को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया । थाना घनसाली से राहत बचाव कार्य हेतु अतिरिक्त पुलिस बल उ0नि0 कमल कुमार को मय फोर्स मय सरकारी वाहन UK09GA- 0013 व प्राईवेट वाहनों के मय चालक विजय रावत के मय राहत बचाव उपकरण सहित मौके पर रवाना किया । घनसाली फायर सर्विस को भी जरिये दूरभाष राहत बचाव कार्य हेतु मौके पर पहुंचने हेतु अवगत कराया गया । दौराने कार्यवाही उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त दुर्घटना में 1.गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह उम्र- 63 वर्ष 2.बबली देवी पत्नी गबर सिंह उम्र- 59 वर्ष 3. तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह उम्र- 65 वर्ष 4. सोना देवी पत्नी सरोप सिंह उम्र- 55 वर्ष 5. उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह उम्र- 50 वर्ष, समस्त निवासीगण ग्राम होल्टा तोक नयेली पट्टी नैलचामी थाना घनसाली टिहरी गढवाल की मृत्यु हो चुकी है । जिनका शव वास्ते पोस्टमार्टम सीएचसी बेलेश्वर ले जाया जा रहा है । मौके पर राजस्व पुलिस टीम भी मौजूद रही । थाना हाजा से म0उ0नि0 बरसा रमोला को मय कर्मगण सीएचसी बेलेश्वर, के लिये रवाना किया गया है । पंचायतनामा मुर्तिब कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।

About Author

You may have missed