सरिता डोभाल, एसपी सिटी, देहरादून
देहरादून
शिक्षक के बंद मकान में हुई चोरी का नेहरू कॉलोनी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शिक्षक से ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा ही चोर निकली। महिला छात्रा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
शिक्षक के घर से चोरी हुई लाखों की सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए गए है।
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद चोरी के जेवरात झाड़ियों में छिपाकर हरिद्वार चले गए थे। हरिद्वार से वापसी के बाद छिपाए जेवरात ले बेचने की फिराक में थे दोनों पुलिस ने अरेस्ट किया है।
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 12 वी की छात्रा सोनिया के साथ उसके दोस्त अमरपाल को गिरफ्तार किया
है और साथ ही शत-प्रतिशत ज्वेलरी बरामद की गई है। एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवती वादी के यहां ट्यूशन पढ़ती थी और उसे जानकारी मिली थी कि वह शादी में जा रहे हैं। इसके बाद उसने घर में अपने दोस्त के साथ चोरी की योजना बनाई और अलमारी का ताला तोड़कर नगदी और ज्वेलरी चोरी की। युवती ने नगदी अपने अकाउंट में जमा करा दिए और ज्वेलरी को झाड़ी में छुपा दिया। वापस अपने घर जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए शासन – प्रशासन ने कसी कमर, मुख्य सचिव ने सम्बन्धित जनपदों एवं यात्रमार्गों की तैयारियों को परखा
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि
इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रन डे के अवसर पर बच्चों के बीच पहुँचे जिलाधिकारी तथा एसएसपी दून, इंटेंसिव केयर सेंटर में बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम से मुक्त कराये बच्चों के बीच पहुँचकर जाना उनका हाल