त्यूनी/ चकराता
थाना त्यूनी के रायगी रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक अल्टो K10 वाहन संख्या UK07 DZ 2955 जो ग्राम छुमरा से त्यनी की तरफ आ रहा थी, जो ग्राम रायगी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब तो 200 मीटर नीचे गिरी, घायलों वह मृतकों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा निकाला गया। वाहन में कुल वाहन में 5 लोग सवार होने बताए गए, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हैं,तथा दो की मृत्यु हो गई जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है। घायलों मै दो नाबालिग सहित 3 लोग है शामिल है।
*घायल*
चालक 1- दीवान सिंह s/o जुंकरू उम्र 40 वर्ष,
2- रितिक चौहान पुत्र दीवान सिंह उम्र 16,
3- नक्क्ष चौहान पुत्र चंदन सिंह उम्र 6 वर्ष, सभी निवासी गण ग्राम छुमरा
*मृतको के नाम पता*
1- चंदन पुत्र पदम सिंह उम्र 30 वर्ष
2- बंटी पुत्र दीवान सिंह उम्र 14 वर्ष दोनों निवासी ग्राम छुमरा
मृतकों को मोर्चरी भेजा जा रहा है व घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल त्यूणी भेजा गया है। मौके पर मौजूद मृतकों का पंचायत नामा कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध