देहरादून
कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने महामहिम राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने भराड़ीसैंण विधानसभा में सदन की कार्यवाही के लिए संसदीय कार्य मंत्री के रूप में डा. अग्रवाल की प्रशंसा की। महामहिम राज्यपाल ने समावेशी बजट के लिए भी डा. अग्रवाल को बधाई दी।
मंगलवार को राजभवन देहरादून में हुई मुलाकात में मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने एक वर्ष में अनेक ऐतिहासिक फैसले जनहित में लिए है। इसी क्रम में ही विधानसभा में प्रस्तुत बजट को जनता से संवाद के बाद तैयार किया गया है।
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने संसदीय कार्यमंत्री के रूप में सदन की कार्यवाही को चलाने के लिए डा. अग्रवाल की प्रशंसा की। साथ ही बजट के लिए भी बधाई दी। इस मौके पर रामनवमी की भी शुभकामनाएं दी गईं।
More Stories
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन, खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान, तीर्थ यात्रियों- खाद्य कारोबारियों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी का चाहिए सहयोग- मुख्यमंत्री