देहरादून
कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने महामहिम राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने भराड़ीसैंण विधानसभा में सदन की कार्यवाही के लिए संसदीय कार्य मंत्री के रूप में डा. अग्रवाल की प्रशंसा की। महामहिम राज्यपाल ने समावेशी बजट के लिए भी डा. अग्रवाल को बधाई दी।
मंगलवार को राजभवन देहरादून में हुई मुलाकात में मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने एक वर्ष में अनेक ऐतिहासिक फैसले जनहित में लिए है। इसी क्रम में ही विधानसभा में प्रस्तुत बजट को जनता से संवाद के बाद तैयार किया गया है।
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने संसदीय कार्यमंत्री के रूप में सदन की कार्यवाही को चलाने के लिए डा. अग्रवाल की प्रशंसा की। साथ ही बजट के लिए भी बधाई दी। इस मौके पर रामनवमी की भी शुभकामनाएं दी गईं।
More Stories
डा. नंदकिशोर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत* *अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली* *स्वास्थ्य विभाग एनएमसी को भेजेगा बर्खास्त चिकित्सकों की सूची
सूबे में सहकारिता के विस्तार को होगा दो दिवसीय मंथन, सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के दिये निर्देश