हरिद्वार
आज पूरा देश ही होली के पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाने में लगा हुआ है वहीं इस होली के पर्व में साधु संत भी क्यों पीछे रहें आज हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रविंद्र पुरी ने अखाड़े के संतों के साथ जमकर होली खेली इस दौरान राधा कृष्ण के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने नृत्य भी किया वहीं अखाड़े से जुड़े सभी संतो ने होली पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए गिले-शिकवे मिटाकर एक नई शुरुआत करने का संदेश दिया।
धर्मनगरी हरिद्वार में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि जब किसी अखाड़े में साधु संतों द्वारा होली खेली गई हो निरंजनी अखाड़े के श्री महंत और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि हम आपसी भाईचारे का संदेश पूरे देश में देना चाहते हैं और होली के पर्व पर सभी को यही कहना चाहते हैं कि आज के दिन सभी गिले-शिकवे मिटाकर सब को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण की शुरुआत करनी है आज भारत किसी भी अन्य देश से कम नहीं है वह दिन दूर नहीं है कि भारत एक बार फिर विश्व गुरु बन कर सामने आएगा जिसमे हम सब का योगदान बहुत जरूरी है।
More Stories
लोगो को डरा धमकाकर उनकी जमीन कब्जाने वाले गिरोह को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, दंपति व उनके पुत्रो सहित 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जाना थराली आपदा के घायलों का हालचाल, एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों को बेहतर उपचार का दिया भरोसा, कहा, प्रभावित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार
आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला, प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन