देहरादून
उत्तराखंड में युवा भर्तियों में धांधली को लेकर आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं इस कड़ी में सुबह से ही युवाओं का घंटाघर के पास स्थित गांधी पार्क के सामने वाली सड़क पर आंदोलन जारी है खास बात यह है कि युवा सरकार से सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और तब तक किसी भी परीक्षा को न कराए जाने की भी मांग हो रही है लेकिन इस आंदोलन मैं उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस ने सड़क पर बैठे युवाओं को एक तरफ सड़क खाली करने के लिए कहना शुरू कर दिया इस पर युवा नाराज हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों के बल प्रयोग करने पर नाराजगी जताकर पथराव शुरू कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि जब पथराव हुआ तो आंदोलन में मौजूद छात्राएं और तमाम युवा भी इस पत्थरबाजी का शिकार हो गए हालांकि पुलिस ने फिर लाठीचार्ज करते हुए युवाओं को यहां से खदेड़ना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बावजूद युवा अभी गांधी पार्क के सामने सड़क पर डटे हुए हैं और लगातार अपनी मांग पूरी करने को लेकर सरकार से मांग कर रहे है। पत्थरबाजी के बीच अब भारी संख्या में पीएसी और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं कई गाड़ियां मंगाई गई है और माना जा रहा है कि जल्द ही इन युवाओं की गिरफ्तारी की जा सकती है।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी