देहरादून
राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणा कोटी के नेतृत्व में सचिवालय में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से मुलाकात कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई साथ ही निगमों के लिए 4% महंगाई भत्ता , गोल्डन कार्ड राज्य कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले सभी लाभों के संबंध में शासनादेश एक साथ किए जाने आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए एक साथ शासनादेश जारी किए जाने की मांग गई मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य निगम कर्मचारी महासंघ प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त के संबंध में आश्वस्त करते हुए अवगत कराया गया कि इस संबंध में निगमों के लिए 4% महंगाई भत्ता क्या आदेश यथाशीघ्र जारी कराए जाएंगे एवं अन्य समस्त शासनादेशों को राज्य कर्मचारियों के साथ ही जारी किए जाने के संबंध में जल्द ही एक कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाएगी जिस पर पूरे राज्य निगम कर्मचारी महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणा कोटी प्रदेश महामंत्री,ललित शर्मा, प्रदेश महामंत्री रवि नंदन कुमार , क्षेत्रीय मंत्री हरि सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कांत शर्मा, अरविंद प्याल, प्रदेश महामंत्री स्वजल संगठन, सुमित सिंघल, डॉक्टर हर्ष मणि पंत, नंदलाल ,मनोज कुमार ,आदि उपस्थित रहे।
More Stories
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा, ओवर लोडिंग में 34 डम्पर/एल०पी० ट्रक तथा 2 यूटिलिटी वाहनो को किया सीज, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए 139 करोड़ की धनराशि मंजूर, सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण के लिए भी मिली धनराशि, सीएम धामी ने केंद्रीय मदद के लिए जताया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार
एसएसपी ने नगर क्षेत्र में बोटल नेक/दुर्घटना सम्भावित स्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश