श्वेता चौबे-एसएसपी
कोटद्वार
कोटद्वार की अग्नि भर्ती के दौरान कुछ मुन्ना भाई भी उसमें भर्ती होने पहुंच गए थे।प्रवीण व दीपक निवासी ग्राम चंदायन थाना बिनोली जिला बागपत उत्तर प्रदेश के रहने वाले अग्निवीर भर्ती में फ़र्जी दस्तावेज बनाकर कोटद्वार में हो रही भर्ती में शामिल होने पहुंचे थे।दोनों आरोपी बागपत के रहने वाले हैं।भर्ती के दौरान जब उनके दस्तावेजों को चेक किया गया तो वह फर्जी पाए गए।जिसकी शिकायत कोटद्वार थाने में की गई थी।कोटद्वार पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिंबलचौड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है व दोनों आरोपियों पर 5/5 हजार का इनाम भी रखा गया था।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध