रामनगर
सोमवार की देर रात रामनगर के कॉर्बेट से सटे वन प्रभाग के कोसी रेंज क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 309 पर स्थित मोहान एवं धनगढ़ी नाले के बीच एक बाघ ने इलाके में घूमने वाले एक विक्षिप्त व्यक्ति पर हमला बोलते हुए उसे अपना निवाला बना दिया .घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने इलाके में गश्त करते हुए जंगल में विक्षिप्त व्यक्ति के शव को खोजने के लिए अभियान चलाया .जिसमे विक्षिप्त व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह वन कर्मियों ने जंगल से बरामद कर लिया .घटना की जानकारी देते हुए डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि यह विक्षिप्त व्यक्ति पिछले कई दिनों से इसी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दे रहा था. जिसे कई बार कर्मचारियों द्वारा जंगल में जाने से भी रोका गया. लेकिन कल रात बाघ के हमले के बाद इस विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
More Stories
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 5 वाहनों को किया सीज
हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अंडर-15 इन्विटेशन बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर और महापौर सौरभ थपलियाल ने विजेताओं को किया पुरस्कार वितरण
बंजारा वाला क्षेत्र में युवक को गोली मारने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल अभियुक्तों के एक साथी को पुलिस ने लिया हिरासत में