ExpressWay
साहिबाबाद दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून तक बनाए जा रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर लोनी के मंडोला में प्रवेश और निकास का रास्ता साफ हो गया है। आवास विकास परिषद ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को प्रवेश व निकास के लिए जमीन देने पर मुहर लगा दी है। परिषद एनएचएआइ को 13.96 एकड़ जमीन देगी। जल्द ही इसके लिए जल्द ही MOU (समझौते) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
3 Phase में हैं पूरा ExpressWay
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से लेकर देहरादून तक बन रहे 210 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम तीन चरणों में किया जा रहा है।
पहले चरण में दिल्ली से बागपत, दूसरा चरण बागपत से सहारनपुर और तीसरे चरण में सहारनपुर से देहरादून तक निर्माण जारी है.
करीब 2200 करोड़ की लागत से बन रहे एक्सप्रेस-वे का निर्माण 2024 की शुरुआत में पूरा होना है। दिल्ली से बागपत के बीच कुल करीब 6.7 किलोमीटर की दूरी तक एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड होगा। ऐसे में लोनी-मंडोला के लोगों को इसका लाभ देने के लिए आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना पर प्रवेश और निकास बनाने का निर्णय लिया गया था। एनएचएआइ ने जमीन मांगी थी।
लगभग 2 घंटे में पूरा होगा सफ़र
Expressway वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा हैं. स्पीड लिमिट ExpressWay पर 100 KMPH का होगा. पूरा सफ़र ख़त्म करने में ExpressWay पर महज़ 2 घंटे 15 मिनट तक लगेंगे।
More Stories
फुटपाथो/मुख्य मार्गों पर किये गये अस्थाई/स्थाई अतिक्रमण पर दून पुलिस का एक्शन जारी, यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध दून पुलिस ने दर्ज किये मुकदमे
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक दिए निर्देश, सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए
रेस्ट्रोरेंट में बिना लाइसेन्स के शराब तथा हुक्का पिलाते हुए 2 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार