हल्द्वानी
बदमाशो के हौंसले किस क़दर बुलंद है कि अब इन्हे खाकी का भी डर नहीं। बेखौफ बदमाशो ने घर में घुसकर एक कांस्टेबल की पत्नी की हत्या कर दी। हमला किसी नुकीले हथियार से किया गया। घटना नैनीताल जिले के हल्द्वानी थानाक्षेत्र की है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सिपाही शंकर सिंह बिष्ट उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर थाने में तैनात है। सिपाही का पूरा परिवार हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र की कालिका कॉलोनी में रहता है। बताया जा रहा है कि सुबह बच्चे जब स्कूल गए तो शंकर सिंह की पत्नी ममता बिष्ट घर पर अकेली थी। इसी दौरान अज्ञात द्वारा घर में घुसकर नुकीले हथियार से उनकी हत्या कर दी गई। हत्या किन कारणों से की गई,हमलावर कौन व कितनी संख्या मेे थे। इन सबका कुछ पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस इन सब कारणों की तफ्तीश में जुटी हुई है।
More Stories
वाहन चोरी की घटना का 12 घंटे के भीतर डोईवाला पुलिस ने किया खुलासा, अस्पताल का वार्ड बॉय निकला वाहन चोर
युवती के साथ बलात्कार कर उसके फोटो एवं वीडियो बनाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौकशी की घटना में वाँछित गैंगस्टर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा चुका है सलाखों के पीछे