हल्द्वानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे जहां गौलापार स्थित सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री हल्द्वानी की सड़कों का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरे जहां उन्होंने पहले खराब सड़कों का निरीक्षण किया और उसके बाद मुख्यमंत्री ने नगर निगम के बराबर में नहर कवरिंग का निरीक्षण किया अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण काम में देरी होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी जताई।
पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री
उन्होंने जल्द से जल्द सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी के द्वारा कार्यों में लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की, साथ ही मुख्यमंत्री ने मंडल और जिले के अधिकारियों की भी बैठक ली।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दशकों पुराने कुओं का जीर्णोंधार करने के दिए निर्देश
गौकशी की घटना में वाँछित गैंगस्टर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा चुका है सलाखों के पीछे
एक बार फिर से अचानक टूटा गोविंद घाट के पास बनाया जा रहा नवनिर्माण वैली ब्रिज, 25 मई को खुलने है श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट