देहरादून
राजधानी में पिछले दो महीने से वायरल और डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां वायरल का मरीज न हो। उधर डॉक्टर्स के यहां भी मरीजों की भरमार है। डॉक्टरों ने भी हिदायत है कि इस समय इन बीमारियों से बचने का बचाव ही एक रास्ता है ।
डॉ आई एच अंसारी,फिजीशयन
वरिष्ठ फीजीशियन डॉ आई एच अंसारी का भी कहना है कि डेंगू और वायरल से बचने का एकमात्र उपाय है कि अपने आसपास साफ सफाई रखे पानी को जमा न होने दे नालियों की सफाई भी जरूरी है। डॉ अंसारी ने बताया कि इन दिनों पीलिया के मरीज भी आ रहे है वही बुखार उतारने के बाद हाथ पैरों के जोड़ो में दर्द की शिकायत आ रही है साथ ही चिकन गुनिया के पॉजिटिव मरीज भी आ रहे है। डॉ अंसारी का कहना है कि वैसे डेंगू बीमारी का समय लगभग खत्म है लेकिन फिर भी ठंड से बचाव जरूरी है। वही खाने पीने का विशेष ध्यान रखे तरल पदार्थ जैसे पानी,इलेक्ट्रोल, नारियल का पानी,फल,ग्लूकोज इत्यादि ज्यादा मात्रा में ले।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान