देहरादून
यूट्यूबर बॉबी कटारिया को बी वारंट पर देहरादून लाने की फिराक में बैठी दून पुलिस के हाथ एक बार फिर खाली रहे और आरोपी बॉबी कटारिया दून पुलिस को चकमा देकर फिर से फरार हो गया।
दरअसल आज बृहस्पतिवार को देहरादून कोर्ट में पेश होना था। जिसके लिए दिल्ली पुलिस के सहयोग से दून पुलिस बॉबी कटारिया को दून लाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची,जहा उसकी पेशी थी। लेकिन इससे पहले ही बॉबी कटारिया दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया। ऐसे में दून पुलिस के हाथ एक बार फिर से खाली हो गए। जिसके बाद अब देहरादून पुलिस बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है।
एसएसपी (दून.) दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक बॉबी कटारिया के अधिवक्ता ने दिल्ली कोर्ट में जमानत पैरवी के दौरान कोर्ट में इस बात का आश्वासन दिया था कि बॉबी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस वजह से बॉबी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। लेकिन बॉबी कटारिया और उसके अधिवक्ता आज दूसरी बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुए।

More Stories
मुख्यमंत्री उत्तराखंड का धर्मांतरण पर प्रहार, धर्मान्तरण प्रकरण में 5 अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
मुख्यमंत्री धामी मुनस्यारी पहुंचे, जनता और जवानों से किया आत्मीय संवाद, सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, “जनसेवा और सीमाओं की सुरक्षा-यही उत्तराखंड की पहचान है”-मुख्यमंत्री
रंगारंग कार्यक्रमों और भव्यता से आयोजित होगा प्रदेश का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम- सचिव संस्कृति