देहरादून
यूट्यूबर बॉबी कटारिया को बी वारंट पर देहरादून लाने की फिराक में बैठी दून पुलिस के हाथ एक बार फिर खाली रहे और आरोपी बॉबी कटारिया दून पुलिस को चकमा देकर फिर से फरार हो गया।
दरअसल आज बृहस्पतिवार को देहरादून कोर्ट में पेश होना था। जिसके लिए दिल्ली पुलिस के सहयोग से दून पुलिस बॉबी कटारिया को दून लाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची,जहा उसकी पेशी थी। लेकिन इससे पहले ही बॉबी कटारिया दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया। ऐसे में दून पुलिस के हाथ एक बार फिर से खाली हो गए। जिसके बाद अब देहरादून पुलिस बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है।
एसएसपी (दून.) दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक बॉबी कटारिया के अधिवक्ता ने दिल्ली कोर्ट में जमानत पैरवी के दौरान कोर्ट में इस बात का आश्वासन दिया था कि बॉबी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस वजह से बॉबी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। लेकिन बॉबी कटारिया और उसके अधिवक्ता आज दूसरी बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुए।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए केदारनाथ विधानसभा की जनता का किया धन्यवाद
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक