देहरादून
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज कैम्प कार्यालय में जनपद की सड़कों को लेकर फेसबुक पेज एवं ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई 15 शिकायतों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने फेसबुक पेज एवं ई-मेल पर प्राप्त हुई शिकायतों की क्रमवार समीक्षा करते हुए समय सीमा निर्धारण कर सम्बन्धित अधिकारियों को शकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही कुछ सड़कों पर 2-3 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा 30 सितम्बर से पूर्व सभी सड़कों के सुधारीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने- अपने कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित सड़कों को यथाशीघ्र गड्डामुक्त बनाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
देहरादून की सडकों को पैचलेस बनाने हेतु एवं सड़कों के बुनियादी ढांचे के रख-रखाव के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन के तहत एक पोर्टल/पेज/मेल आई०डी० बनायी गयी है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला प्रशासन देहरादून शहर के नागरिकों के लिए एक सुरक्षित जीवन शैली सुनिश्चित करने तथा जनपद देहरादून की सड़कों से संबंधित शिकायतों को दूर करने व सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों/जनमानस से अनुरोध किया है कि देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए पेजhttps://www-facebook-com/Patchless&Roads&Of&Dehradun पर लिखें या हमें संदेश भेजें या सीधे हमें ई-मेल आईडी patchlessroadsofdehradun@gmail-com पर मेल भी कर सकते हैं।
बैठक में प्रमुख अभियन्ता विभागीय अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग इं0 अयाज अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, अधि.अभि लोनिवि डी.सी नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं अभियन्ता उपस्थित थे।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी