देहरादून
देहरादून में लाला मनसा राम द्वारा बनाई गई कनॉट प्लेस इमारत की दुकानों और गोदामो पर एलआईसी ने कब्जा लेना शुरू कर दिया है । जिला प्रशासन और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में व्यापारियों के विरोध के बावजूद एलआईसी ने शुरुआती दौर में 14 से 18 पर कब्जा लेना शुरू किया है और इसके लिए बाकायदा दुकानदारों के गोदामो को सील कर दिया गया है । एलआईसी के वकील शिवम वर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के पालन किया जा रहा है … जिसमे कोई व्यापारी अगर इस कार्यवाही पर सहयोग नही कर रहा है तो फिर वह कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है ।
कनॉट प्लेस पर व्यापारियों एलआईसी के बीच उपजे विवाद पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस फोर्स तैनात की गई है जिससे कोर्ट के आदेशो का पालन सही रूप से हो सके ।
आपको बता दें कि आजादी से पहले बनी ये बिल्डिंग अब गिरासू भवन में तब्दील हो चुकी है जिसमे इसका मालिकाना हक एलआईसी के पास है । ऐसे में कोर्ट से भी जीत हासिल करने के बाद अब एलआईसी द्वारा इस इमारत को खाली करवाने का काम किया जा रहा है।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी