देहरादून
रायपुर ब्लॉक के आपदा प्रभावित सरखेत में बुधवार को पांचवें दिन तीन शव बरामद हुए। इसमें एक 15 वर्षीय किशोर का शव भी शामिल है। एसओ रायपुर मनमोहन नेगी ने बताया कि अनुसार, सरखेत में एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से तीन शवों को बरामद किया। सबसे पहले राजेंद्र पुत्र रंजीत निवासी जैंतवाडी टिहरी का शव मिला। इसके बाद सुरेंद्र पुत्र धीर सिंह निवासी चिफल्टी तौलिया काटल टिहरी का शव बरामद हुआ। दोनों शवों की पहचान और पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल ही रही थी कि एक और शव मिला। इसकी पहचान विशाल (15) पुत्र रमेश भैंसवाड़ सरखेत के रूप में हुई। एसडीआरफ के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के मुताबिक, तीनों शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिए हैं। शव घर से 40 फीट की दूरी पर मलबे मिले हैं। उन्होंने बताया कि रंजीत और सुरेंद्र रिश्तेदारों के घर आए थे। अभी सरखेत दो और लोग लापता हैं। एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में सौड़ा-सरोली पुल में बहे दीपक और गीतराम जोशी की तलाश भी चल रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दशकों पुराने कुओं का जीर्णोंधार करने के दिए निर्देश
गौकशी की घटना में वाँछित गैंगस्टर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा चुका है सलाखों के पीछे
एक बार फिर से अचानक टूटा गोविंद घाट के पास बनाया जा रहा नवनिर्माण वैली ब्रिज, 25 मई को खुलने है श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट