देहरादून
शोभायात्रा के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने शहर में यातायात को डायवर्ट किया है। आम लोगों से अपील की है कि वह यातायात प्लान देखकर ही सड़क पर उतरे।
मंगलवार को शहर में टपकेशवर महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारपुर चौक, झंडा बाजार, पलटन बाजार, चकराता रोड, कैंट रोड होते हुए टपकेश्वर महादेव में समाप्त होगी। शोभायात्रा के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने शहर में यातायात को डायवर्ट किया है। आम लोगों से अपील की है कि वह यातायात प्लान देखकर ही सड़क पर उतरे।
शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से निकलने पर आईएसबीटी की ओर से आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान लाल पुल, भंडारी भाग से भी यातायात डायवर्ट रहेगा, सहारनपुर चौक पहुंचने पर बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक पर यातायात नहीं आएगा। बल्लीवाला, लक्ष्मण चौक से यातायात डायवर्ट किया जाएगा, झंडा बाजार और पलटन बाजार पहुंचने पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा, चकराता रोड पहुंचने पर सड़क मार्ग के एक ओर शोभायात्रा को चलाया जाएगा, दूसरे मार्ग पर दोनों ओर के यातायात को चलाया जाएगा। भारी वाहनों (बस) को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जाएगा, यातायात के दबाव की स्थिति में समस्त वाहनों को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जाएगा, शोभायात्रा के बिंदाल चौक से कैंट क्षेत्र में प्रवेश करने पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा, शोभायात्रा के कैंट मार्ग पर चलने के दौरान मार्ग में कोई भी वाहन आने नहीं दिया जाएगा, शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहा पहुंचने पर वाटिका तिराहा से यातायात डायवर्ट किया जाएगा, शोभायात्रा का पिछला हिस्सा गढ़ी कैंट बाजार पार करने पर समस्त यातायात सामान्य कर दिया जाएगा
More Stories
दून पुलिस को मिली सफलता, स्टूडेंट्स की गैंगवार को समय से पहले किया विफल, 6 गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस से बड़ी खबर : पांच आईपीएस अधिकारियों सहित 19 अधिकारियों के तबादले
नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने चण्डीगढ से किया गिरफ्तार