देहरादून: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में आगामी 09 अगस्त को प्रदेशभर के विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जोकि शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी करेंगे।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में देशभर में स्वाधीनता दिवस को बड़े महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में आगामी 09 अगस्त को प्रदेशभर के विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि देहरादून में आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी करेंगे। इस यात्रा को विद्यालयी शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। देहरादून में आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा में आसपास के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के हजारों छात्र.छात्राएं, स्कॉट गाइड, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी प्रमुख रूप से रहेगी। तिरंगा यात्रा की तैयारियों के लिये उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि तिरंगा यात्रा सुबह आठ बजे परेड़ ग्राउंड से राजपुर रोड़ होते हुये बहल चौक तक निकाली जायेगी। जहां से सुभाष रोड़ होते हुये वापस परेड़ ग्राउंड पहुंचेगी। तिंरगा यात्रा में मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर मुम्बई से अगस्त क्रांति आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इस आंदोलन ने देश की स्वाधीनता के रास्ते खोल दिये और 15 अगस्त सन् 1947 को हिन्दुस्तान स्वतंत्र हुआ।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त