जोशीमठ: श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने अपने देहरादून कार्यालय को समिति के मुख्यालय जोशीमठ में शिफ्ट करने का निर्णय किया है। समिति का इस महत्वपूर्ण निर्णय का सभी ने स्वागत किया है।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में समिति के देहरादून कार्यालय को जोशीमठ में शिफ्ट करने के साथ ही ऋषिकेश स्थित प्रचार कार्यालय को बन्द करने का निर्णय किया गया है। स्थानीय देव पुजाई समिति जोशीमठ ने भी मंदिर समिति के इस निर्णय का स्वागत किया है। देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी ने देहरादून कार्यालय को मुख्यालय जोशीमठ शिफ्ट करने के निर्णय का स्वागत करते हुए समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय व सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि समिति का मुख्यालय मंदिर समिति एक्ट बनने से पूर्व से ही जोशीमठ ही रहा है, लेकिन न जाने किन कारणों से कार्यालय को देहरादून से संचालित किया जाने लगा।
दरसअल, राज्य गठन के बाद बनी पहली कमेटी ने बीकेटीसी का कार्यालय देहरादून में शिफ्ट करने की शुरुआत कर दी थी लेकिन स्थानीय स्तर पर इसका विरोध हुआ था। इस संबंध में तर्क दिया गया कि केवल अध्यक्ष का कार्यालय ही रहेगा और समिति का मुख्यालय जोशीमठ में ही रहेगा।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार